पाकिस्तान अपने नापाक बयानों से बाज नहीं आ रहा है। पाक के पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने अपनी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले से बेबुनियाद दावा किया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आतंकी संगठन जमात उद दावा (जेयूडी) के सरगना हाफिज मुहम्मद सईद की हत्या की कोशिशों में लगी है।
सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उन्हें दो दिन पहले ही चेतावनी मिली थी कि रॉ ने पीएम शरीफ और हाफिज सईद की हत्या के लिए अपने एजेंटों को लगा रखा है।
मंत्रालय द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक, रॉ ने पाक में बड़ी हस्तियों पर हमले की योजना बनाई है, ताकि पाक में बडे़ पैमाने पर माहौल खराब किया जा सके।
शरीफ और हाफिज सईद को भी इस चेतावनी के बारे में बता दिया गया है। पीएम की सुरक्षा को और कड़ी करने को कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉ अधिकारियों ने हमलों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-झांगवी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों से संपर्क साधा है। रॉ पंजाब में हाफिज सईद के सारे ठिकानों को खंगाल रही है।