दिल्ली
दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा पर सवाल, राजीव चौक पर युवक ने खुद को गोली मारी
दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार रात एक 24 वर्षीय युवक ने खुद को कट्टे से गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यूपी के फतेहपुर निवासी शिवेष अधिकारी रात 9.30 बजे सुरक्षा के बावजूद मेट्रो स्टेशन पर कट्टा ले गया। इसके बाद उसने खुद को गोली मारी, जो उसके कंधे पर लगी।
पता चला है कि उसके बीमार पिता का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था।