गलतफहमी मेें मारा गया अखलाक, घर में बीफ नहीं बल्कि रखा था मटन

ग्रेटर नोएडा के नजदीकी स्थित दादरी कांड केस में एक और नया मोड़ आया। घर में गाय का मांस रखने के आरोप में भीड़ की मारपीट के कारण मौत का शिकार हुआ मोहम्मद अखलाक महज एक अफवाह के चलते अल्लाह को प्यारा हो गया। लेकिन हाल ही खुलासा हुआ कि उस दिन उसके घर में गोमांस नहीं बल्कि मटन था, जिसे बीफ समझकर लोगों ने उसकी हत्या कर डाली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में गौतम बुद्धनगर प्रशासन ने पहले घर में रखे मांस की पशु डॉक्टर से जांच कराई, इसके बाद इसे मथुरा लैब में जांच के लिए भेजा गया। अखलाक के घर मिले मीट की रिपोर्ट में पाया गया कि उसके घर पर गोमांस नहीं मटन रखा था। गौरतलब है कि 9 दिन पहले करीब 200 लोगों की भीड़ ने अखलाक को घर से बाहर निकालकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान सरताज का छोटा भाई दानिश भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज नोएडा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती था, लेकिन अब बाहर आ गया है। इस घटना के कारण देशभर में आक्रोश है। हालांकि यूपी सरकार की ओऱ से मृतक के परिवार को 45 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। सीएम अखिलेश के इस फैसले पर हिंदुओं ने भी जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है।