
शिवसेना के दबाव के बाद मसहूर गज़ल गायक गुलाम अली के शो जो मुंबई और पुणे में होने वाले थे उन्हें मना कर दिया गया था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के न्यौता देने पर गुलाम अली ने दिल्ली में शो करने की हामी भर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी गजल सिंगर गुलाम अली दिसंबर 2015 में ही दिल्ली में कॉन्सर्ट करने की रजामंदी दे दी है। दिल्ली की आप सरकार ने उन्हें अपने यहां शो करने का इनविटेशन दिया था।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सिंगर की ओर से रजामंदी दिए जाने के बारे में ट्वीट किया।
केजरीवाल ने लिखा, ”गुलाम अली साहब। हम आपके बहुत बड़े फैन हैं। अभी आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। दिसंबर में दिल्ली में शो के लिए रजामंदी देने के लिए शुक्रिया।