main news
पतंजलि योगपीठ ने तैयार कर ली देशी मैगी
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि योगपीठ ने देशी मैगी तैयार कर ली है। इस वक्त इसकी तय मानकों पर कड़ाई के साथ जांच चल रही है। इसके लिए सैंपल तैयार किए गए हैं। जल्द ही इसे बिक्री के लिए बाजारों में उतार दिया जाएगा। इसका नाम उन्होंने पतंजलि आटा नूडल्स का नाम दिया है।
इसकी पुष्टि करते हुए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि अभी इसके सैंपल तैयार हुए हैं, उन्हें मानकों और स्वाद पर जांचा-परखा जा रहा है। साथ ही इसकी पैकिंग को लेकर भी विचार-विमर्श चल रहा है।
जल्द ही पतंजलि अपनी मैगी लेकर बाजारों में आएगा। यह पूछे जाने पर कि इसमें समय कितना लगेगा, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बताना मुश्किल है। पर, हमारा प्रयास है कि यह जल्द से जल्द बाजारों में आ जाए।