main news
कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर रविशंकर को ‘ड्रॉप’ करें मोदी: कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद पर कॉल ड्रॉप की समस्या को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता शकील अहमद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कॉल ड्रॉप की स्थिति दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही है और इस विभाग के मंत्री इस समस्या को रोकने में विफल रहे हैं।
उन्हें मंत्री बने करीब डेढ़ साल हो गए हैं लेकिन लगता है कि उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ दिन पहले कॉल ड्रॉप की समस्या पर चिंता जताई थी। इसके बाद श्री प्रसाद ने कहा था कि जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा