main news

स्मार्ट सिटी की लिस्ट जारी, 98 शहरों का नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लैगशिप स्मार्ट सिटी योजना के लिए सरकार ने 100 में से 98 स्‍मार्ट सिटी के नामों की सूची जारी कर दी है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि दो स्‍मार्ट सिटी के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।

यह शहर जम्‍मू-कश्‍मीर से होंगे। इस सूची में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 13 शहरों को जगह दी गयी है। इसके बाद 12 शहरों के साथ तमिलनाडू, 10 शहरों के साथ महाराष्ट्र, सात शहरों के साथ मध्यप्रदेश, वहीं छह-छह शहरों के साथ गुजरात और कर्नाटका हैं। साथ ही बिहार और आंध्र प्रदेश के तीन-तीन शहरों को चुना गया है।

एक साल से ज्यादा ‌होने के बाद भी इस पर आगे काम न होने से पीएमओ ने नाराजगी दिखायी थी। इस पर शहरी विकास मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।सरकार की कल्पना में स्मार्ट सिटी ऐसी होगी जहां जनता को सभी सुविधाएं अधिकतम 30 मिनट के अंदर मिल जाए। जनता की जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का जमकर इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं शहर को रोजगारपरक बनाने की कल्पना भी की गई है। इस योजना में सरकार करीब 96,000 करोड़ रुपए खर्च किए करेगी। पहले चरण में 20 स्‍मार्ट सिटी और दूसरे चरण में 80 स्‍मार्ट सिटी का निर्माण किया जाएगा।

स्‍मार्ट सिटी का निर्माण स्‍पेशल पपर्स व्‍हीकल के तहत होगा। स्‍मार्ट सिटी के निर्माण में राज्‍य और अर्बन अथारिटी की हिस्‍सेदारी 50–50 फीसदी होगी। सरकार इसमें निजी क्षेत्र को भी ला सकती है। सिटी कंपिटीशन चैलेज के बाद राज्‍यों की लिस्‍ट जारी की गई है।बिहार— मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, भागलपुर
चंडीगढ— चंडीगढ़
दिल्ली— नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल
गुजरात— गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, दाहोद
हरियाणा— करनाल और फरीदाबाद
हिमाचल प्रदेश— धर्मशाला
झारखंड— रांची
मध्यप्रदेश— भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, सतना, उज्जैन
महाराष्ट्— नवी मुंबई, ना​शिक, थाणे, ग्रेटर मुंबई, अमरावती, सोलापुर, नागपुर
पंजाब— लुधियाना, जलांधर, अमृतसर
उत्तरप्रदेश— कुल 13— मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, झांसी, कानपुर, इलाहाबाद,
लखनउ, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा, रामपुर
नोट— मेरठ और रायबरेली में से एक, केंद्र सरकार राज्य सरकार से किसी एक नाम का लिखित
प्रस्ताव चाहती है
उत्तराखंड— देहरादून
पश्चिम बंगाल— न्यू टाउन कोलकाता, बिधाननगर, दुर्गापुर, हल्दिया
राजस्थान— जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर
नोट— जम्मू कश्मीर को एक मिलना है, राज्य सरकार ने समय मांगा है

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button