मुंबई, राज्य ब्यूरो। 1993 के मुंबई बम धमाके में पांच साल की सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को प्रशासन ने बुधवार को फिर 30 दिन की पैरोल पर छोडऩा मंजूर किया। इस बार वजह संजय की बेटी इकरा के नाक का ऑपरेशन है। बुधवार देर शाम वह सभी औपचारिकताएं पूरी करके अपने मुंबई स्थित निवास पर भी पहुंच गए।
14 दिन का फर्लो बिताकर इस साल जनवरी में ही पुणे स्थित यरवदा जेल वापस लौटे 56 वर्षीय संजय दत्त को फिर से एक महीने की आजादी मिल गई है। 1993 के मुंबई बम धमाके में अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में मई 2013 से सजा काट रहे संजय दत्त अब तक फर्लो और पैरोल की बदौलत 146 दिन जेल से बाहर रहे हैं। अब तक सिर्फ पैरोल पर संजय दत्त चार महीने जेल से बाहर बिता चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संजय दत्त ने पैरोल के लिए जून में ही आवेदन कर दिया था। इस पैरोल को पुणे के मंडलायुक्त से दो दिन पहले ही मंजूरी मिली। जेल अधिकारी मिलिंद कुरलेकर ने बताया कि दत्त को सुरक्षा बांड भरने की कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही जेल से बाहर जाने दिया गया। 30 दिन की पैरोल को और 60 दिनों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। उल्लेखनीय है कि संजय दत्त को पहले भी मिलते रहे फर्लो और पैरोल की लोगों ने पहले भी कड़ी आलोचना की है। मार्च 1993 के बम धमाकों के बाद मई 2013 में मिली पांच साल कैद में वह कुछ साल पहले ही डेढ़ साल जेल में बिता चुके थे जिसमें से ïउनकी 42 महीने की सजा ही बाकी थी। इसमें से अब तक दो साल तीन महीने की ही सजा बीती है जिसमें संजय दत्त कुल 146 दिन बाहर बिता चुके हैं।
अब पुन: उनके जेल से बाहर आने पर उनकी छुट्टी को लेकर ट्विटर पर मजाक शुरू हो गया है। एक ट्वीट में कहा गया है कि संजय दत्त का अब तक का सबसे बढिय़ा रोल पैरोल रहा है। दूसरे ट्वीट में कहा गया कि वह दो पैरोल के बीच कभी-कभी जेल भी हो आते हैं।
संजू कब से कब तक रहे बाहर
* अक्टूबर 2013 में संजय दत्त बीमारी के कारण 28 दिन के लिए जेल से बाहर रहे।
* दिसंबर 2013 में संजय दत्त को पत्नी मान्यता की बीमारी के लिए 28 दिन का विस्तार मिल गया।
* दिसंबर 2014 में 14 दिन का पैरोल मिल गया। दत्त तब अपने परिवार के साथ नव वर्ष मनाने के लिए जेल से बाहर गए थे।
* जनवरी 2014 से और 60 दिन का पैरोल मिल गया।
14 दिन का फर्लो बिताकर इस साल जनवरी में ही पुणे स्थित यरवदा जेल वापस लौटे 56 वर्षीय संजय दत्त को फिर से एक महीने की आजादी मिल गई है। 1993 के मुंबई बम धमाके में अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में मई 2013 से सजा काट रहे संजय दत्त अब तक फर्लो और पैरोल की बदौलत 146 दिन जेल से बाहर रहे हैं। अब तक सिर्फ पैरोल पर संजय दत्त चार महीने जेल से बाहर बिता चुके हैं।
हिट एंड रन केस में सलमान खान के वकील का चौंकानेवाला बयान
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संजय दत्त ने पैरोल के लिए जून में ही आवेदन कर दिया था। इस पैरोल को पुणे के मंडलायुक्त से दो दिन पहले ही मंजूरी मिली। जेल अधिकारी मिलिंद कुरलेकर ने बताया कि दत्त को सुरक्षा बांड भरने की कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही जेल से बाहर जाने दिया गया। 30 दिन की पैरोल को और 60 दिनों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। उल्लेखनीय है कि संजय दत्त को पहले भी मिलते रहे फर्लो और पैरोल की लोगों ने पहले भी कड़ी आलोचना की है। मार्च 1993 के बम धमाकों के बाद मई 2013 में मिली पांच साल कैद में वह कुछ साल पहले ही डेढ़ साल जेल में बिता चुके थे जिसमें से ïउनकी 42 महीने की सजा ही बाकी थी। इसमें से अब तक दो साल तीन महीने की ही सजा बीती है जिसमें संजय दत्त कुल 146 दिन बाहर बिता चुके हैं।
अब पुन: उनके जेल से बाहर आने पर उनकी छुट्टी को लेकर ट्विटर पर मजाक शुरू हो गया है। एक ट्वीट में कहा गया है कि संजय दत्त का अब तक का सबसे बढिय़ा रोल पैरोल रहा है। दूसरे ट्वीट में कहा गया कि वह दो पैरोल के बीच कभी-कभी जेल भी हो आते हैं।
संजू कब से कब तक रहे बाहर
* अक्टूबर 2013 में संजय दत्त बीमारी के कारण 28 दिन के लिए जेल से बाहर रहे।
* दिसंबर 2013 में संजय दत्त को पत्नी मान्यता की बीमारी के लिए 28 दिन का विस्तार मिल गया।
* दिसंबर 2014 में 14 दिन का पैरोल मिल गया। दत्त तब अपने परिवार के साथ नव वर्ष मनाने के लिए जेल से बाहर गए थे।
* जनवरी 2014 से और 60 दिन का पैरोल मिल गया।
– See more at: http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-sanjay-dutt-gets-30-days-parole-12788437.html?src=gg_home#sthash.6sxm6bZJ.dpuf