main news

शीना बोरा ह‍त्‍याकांड: राहुल से दोबारा पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज

मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड में पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से पिछले एक घंटे से ,खार थाने में पूछताछ चल रही है। पुलिस उससे दूसरी बार पूछताछ कर रही है। बीती देर रात भी राहुल से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की थी। इसके जरिए पुलिस कई अनसुलझे सवालों को सुलझाने के प्रयास में है।

 

पुलिस इस मामले को अब ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मामले में यह बात सामने निकलकर आई है कि शीना का अपने ही सौतेले भाई के साथ संबंध था। पुलिस इस थ्योरी से पूरी तरह से इंकार नहीं कर रही है।

उधर, गिरफ्तार तीसरे आरोपी और इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को आज कोलकाता की अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से मुंबई पुलिस उसे ट्रांसिट रिमांड पर लेगी। मुंबई पुलिस की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है। पुलिस संजीव और इंद्राणी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। संजीव को कोलकाता के अलीपुर में बेलवेडियर रोड स्थित उसके एक दोस्त के घर से कल गिरफ्तार किया गया जहां वो छिपा हुआ था। इस मामले में इंद्राणी के अलावा उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

उधर, इंद्राणी का गुवाहाटी में रह रहा बेटा मिखाइल वोरा अपनी बहन शीना की मौत से स्तब्ध है। उसे इंद्राणी को अपनी मां कहते हुए शर्म आ रही है। टीवी चैनलों से बात करते हुए उसने कहा कि उसे यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि उसकी मां ने ही बहन की हत्या कर दी है। लेकिन वह ऐसा कर सकती है। यदि उसने 31 अगस्त तक मुंबई पुलिस को शीना की हत्या से संबंधित पूरी सच्चाई न बताई तो वह कई तथ्यों के साथ इंद्राणी को बेनकाब कर देगा। उसके मुताबिक उसको भी जान का खतरा है।

मिखाइल के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में उसने कई बार इंद्राणी से शीना के बारे में पूछने की कोशिश की, लेकिन उसे बताया गया कि उसे लंदन भेज दिया गया है। जब मैंने उससे संपर्क करने के लिए पता मांगा, तो उसने मुझे उसके निजी मामलों में दखल नहीं देने की चेतावनी दी। इंद्राणी उसके फोन भी काट देती थी और खर्च के लिए पैसे न भेजने की धमकियां देती थी। पिछले वर्ष इंद्राणी अपने माता-पिता से मिलने गुवाहाटी आई थी। वह अपने बूढ़े माता-पिता को वृद्धाश्रम में रखना चाहती थी। लेकिन मिखाइल के विरोध के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी।

मिखाइल का कहना है कि इंद्राणी हमेशा झूठ बोलती है। उसने कहा कि बड़े होने के बाद उसने कभी अपनी मां को नहीं देखा। हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद आर्थिक दिक्कतों के चलते वह अपनी बहन के साथ मां को खोजने मुंबई गया। मां के साथ कुछ दिन रहने के बाद वह गुवाहाटी लौट गया, लेकिन शीना वहीं रह गई। मिखाइल ने कहा कि मुंबई पुलिस यदि मुझसे कुछ पूछना चाहती है तो उसे मेरे आवास पर आना चाहिए। मैं कही और नहीं जा सकता हूं, क्योंकि मुझे अपने दादा-दादी की देखभाल करनी होती है। वे बीमार हैं और स्वयं कुछ नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके लिए पुलिस और सरकार पूर्णकालिक नर्स की व्यवस्था कर दे तो वह कहीं भी पूछताछ के लिए जाने को तैयार हैं

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button