बहना से राखी बंधवाने से पहले जान लीजिए इस साल राखी का शुभ मुहूर्त

राखी का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा 29 अगस्त को शनिवार के दिन है। इसलिए राखी का त्योहार इसी दिन मनाया जाएगा। बहनें अपने भाई की कालाई में राखी की डोर बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगेंगी। बहनों की दुआएं सफल और फलित हो इसके लिए शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं।
इस नियम का पालन करते हुए राखी का पवित्र त्योहार मनाना चाहिए। शास्त्रों में सबसे पहला जो नियम बताया गया है उसके अनुसार राखी का त्योहार हमेशा भद्रा रहित समय में मनाया जाना चाहिए। अगर अति आवश्यक हो तक भद्रा मुख के समय को छोड़कर राखी का त्योहार मनाया जा सकता है।
इस साल रक्षाबंधन के दिन 1 बजकर 50 मिनट तक भद्रा काल रहेगा। भद्राकाल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए इस समय रक्षाबंधन का त्योहार इस समय नहीं मनाना चाहिए।शनिवार के दिन रक्षाबंधन होने के कारण राहुकाल का समय 9 बजे से 10बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इसलिए 1 बजकर 50 मिनट से पहले अगर राखी का त्योहार मनाना हो तब भद्रा पुच्छ के समय राहुकाल खत्म होने के बाद 10 बजकर 30 से 11 बजकर 16 मिनट के बीच राखी का त्योहार मना सकते हैं।