पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि अगर खुद को बचाने के लिए हमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना पड़े तो हम इससे पीछे नहीं हटेंगे।
उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचे हुए हैं। आसिफ ने एक स्थानीय समाचार चैनल से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘परमाणु हथियार हमने दिखाने के लिए नहीं रखें, ये हमारे लिए एक विकल्प है।’
उन्होंने कहा हम लोगों को यह प्रार्थना करनी चाहिए कि इसकी नौबत न आए लेकिन अगर हमें खुद को बचाने के लिए इसकी जरूरत पड़ी तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे।