main newsएनसीआरनोएडा

भूमिअधिग्रहण बिल का विरोध किसान नहीं बिचोलिये कर रहे है – आर के सिन्हा

मोदी सरकार द्वारा लाये गये भूमिअधिग्रहण बिल का विरोध किसान नहीं बिचोलिये कर रहे है , नया भूमिअधिग्रहण बिल किसानो के हित मैं लाया गया है और २०१३ मैं कांग्रेस द्वारा जल्दबाजी मैं लाये हुए बिल का अपग्रेडेड संस्करण है ये उदगार कल बीजेपी के राज्य सभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने नॉएडा मैं आयोजित एक अवार्ड समारोह के दौरान कही I
श्री सिन्हा ने मोदी सरकार की 1 साल की उपलब्धियो को जनता के समक्ष रखते हुए बताया की उनकी पार्टी की सरकार सभी वर्गों के लिए सामान रूप से काम कर रही है I उन्होंने जन धन योजना के बारे मैं बताते हुए कहा की पहली बार देश मैं कम समय मैं गरीब लोगो के भी खाते खोले गये

उन्होंने बताया की लगभग १५ करोर खाते जीरो बैलेंस पर खोले गये जिसके लिए उन्होंने देश की जनता के साथ साथ बैक कर्मचारियो को भी बधाई दी I उन्होंने कहा की देश की जनता ने नरेंद्र भाई पर पूरा विश्वाश दिखाया और इन खातों मैं १५ हजार करोर रूपए भी जमा करे I

उन्होंने प्रधानमन्त्री द्वारा हाल ही मैं गरीबो के लिए शुरू की गयी बीमा योजना का भी जिक्र किया , जिसके बाद अब  १२ और ३३० रूपए मैं गरीब २ लाख रूपए का बीमा पा सकेगा I श्री सिन्हा ने आयोजको को भी धन्यवाद दिया की वो समाज हित मैं ऐसे कार्यक्रम कर रहे है

20150510230528
गौतम बुध नगर के डीएम् shri एन पी सिंह और राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा नॉएडा मैं एक अवार्ड फंक्शन के दौरान

कार्यक्रम मैं ही गौतम बुध नगर के डी एम् श्री एन पी सिंह भी मौजूद थे जिन्होंने सभी को बताया की शासन की योजनाये बहुत सारी होती है मगर उनमे से कई योजनाये कुछ कारणों से जनता तक नहीं पहुँच पाती है , उन्होंने बताया की कैसे उन्होंने नॉएडा के बिल्डर साइट्स पर काम करने वाले लोगो के लगभग ७०००० बच्चो के लिए ऐसी ही स्वय सेवी संस्थाओं के माध्यम से नए स्कुल खोले है और बच्चों को शिक्षण की व्यवस्था करी है I श्री सिंह  ने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा की अगर महामना मदन मोहन मालवीय चंदा मांग कर BHU जैसी संस्था खड़ी कर सकते है और निजाम उनके लिए अपनी दौलत दे सकते है तो मैं भी यहाँ के उधोगपतिओ से गरीबो के लिए भीख मांग सकता हूँ और मुझे विश्वाश है की वो मुझे निराश नहीं करेंगे

कार्यक्रम मैं बीजेपी की विधायक श्रीमती विमला बाथम , कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और प्रकाश हास्पिटल के मालिक डा वी एस चौहान , श्री अनिल सिंह , सिद्धार्थ उपाध्याय , नॉएडा एंटरप्रिनुर्स  एसोसियेशन के विपिन मल्हान जैसे गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे

 

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button