नोएडा : एक्सप्रेस वे पुलिस चौकी के सामने जांच के लिए रोकने पर स्कार्पियो सवार लड़कों ने दारोगा पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें वे घायल हो गए। कार सवारों ने चौकी में भी टक्कर मार दी और फुटपाथ को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस पर हमले के बाद भागने के दौरान सिपाहियों ने छह में से दो युवकों को पकड़ लिया। स्कार्पियो कार को सीज कर लिया गया है। सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में दोनों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की तलाश जारी है।
घटना शनिवार रात करीब पौने दस बजे की है। पूरे शहर में पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा था। एक्सप्रेस वे पुलिस चौकी के सामने कोतवाली फेज दो की जीप के साथ दारोगा राजेंद्र वर्मा दो अन्य सिपाहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। सेक्टर 110 की तरफ से एक स्कार्पियो आती दिखी। वर्मा ने उसे जांच के लिए रोका। गाड़ी रोकने की बजाए चालक ने उसे दारोगा की तरफ मोड़ दिया। फुटपाथ पर भागकर दारोगा ने जान बचाई। इसके बाद भी कार में बैठे युवक नहीं माने। उन्होंने फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ाकर दारोगा को टक्कर मार दी जिससे उनके पैर में चोट लगी है। युवकों ने एक्सप्रेस वे चौकी में भी कार से टक्कर मार दी जिससे चौकी का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। फुटपाथ भी टूट गया। घटना के बाद कार सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया व उनमें से दो को पकड़ने में सफल रही। पकड़े गए युवकों की पहचान शाहपुर गांव निवासी दीपक शर्मा और फरीदाबाद निवासी मनीष शर्मा के रूप में हुई है। दीपक एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। उसका जीजा ललित कौशिक, फरीदाबाद का रहने वाला है। योगेश चंडिला समेत फरार अन्य की तलाश हो रही है। युवक शराब के नशे में थे।
कोतवाली फेज दो पुलिस बगैर बैरियर के जांच कर रही थी। एसएसपी और एसपी सिटी ने सभी पुलिस कर्मियों को बैरियर के साथ जांच करने के आदेश दिए हैं।
अगले महीने होना है सेवानिवृत
घायल दारोगा राजेंद्र वर्मा अगले माह सेवानिवृत होने वाले हैं। हालांकि सीओ का कहना है कि राजेंद्र को ज्यादा चोट नहीं आई है।
‘दारोगा को टक्कर मारने वाले शराब के नशे में थे। दोनों का मेडिकल कराया गया है। साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश हो रही है। पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
– राजकुमार मिश्र, सीओ।