
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शहर के हवाई अड्डे के बाहर एक बड़ा धमाका हुआ है जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमला हवाई अड्डे के एक द्वार के पास हुआ जिसका इस्तेमाल विदेशी सैन्य वाहन इस्तेमाल करते हैं।
पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। अभी तक किसी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।स बीच गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि इस हमले में तीन वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ऐसा लगता है कि इस आत्मघाती हमले का निशाना नैटो सैनिक थे।
तीन दिन पहले काबुल में ही एक गेस्ट हाउस पर हुए हमले में चार भारतीयों समेत 14 लोग मारे गए थे।