कोच्चि। मौसम विभाग ने इस बार कम बारिश की भविष्यवाणी कर किसानों की चिंता और मुश्किलें और बढ़ा दी है। पहले से ही मुश्किलों से जूझ रहे किसानों को इस बार मानसून से उम्मीद थी लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इस बार सामान्य से कम बारिश होगी। सूखे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को इस समस्या से निपटने के लिए तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है। केंद्र ने राज्य सरकारों को ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत काम शुरू करने का निर्देश जारी किया है।
इस बारे में ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में राज्य सरकारों को बारिश के पानी को प्रभावी ढंग से संचयन करने के लिए मनरेगा योजना के तहत काम शुरू करने को कहा गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अल नीनो इफेक्ट की वजह से इस बार सामान्य से कम बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
वैसे मानसून के केरल में समय पर पहुंचने की भविष्यवाणी की गई है। केरल में एक जून तक मानसून के पहुंच जाने की संभावना है। एेसे में बारिश के पानी के संचयन को लेकर झील,तालाब और नहरों की साफ सफाई और उन्हें ठीक कराने का काम मनरेगा योजना के तहत कराने का निर्देश जारी किया गया है।
प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह के पानी का तापमान बढऩे पर पूरी धरती के मौसम पर पडऩे वाले असर को अल नीनो प्रभाव कहा जाता है। इस असर के तहत एक ओर जहां एशिया और पूर्वी अफ्रीका में झुलसानेवाली गर्मी वाला मौसम बढ़ जाता है वहीं दक्षिणी अमेरिका में भारी बारिश और बाढ़ की स्थितियां बनती देखी जाती हैं।