आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पार्टी की लैंड बिल विरोधी रैली में एक किसान की खुदकुशी पर बुधवार शाम अपने असंवेदनशील कॉमेंट के लिए माफी मांगी है। उन्होंने ट्विट किया, ‘मैं अपने बयान के लिए माफी चाहता हूं। मुझे इसके लिए खेद है।’
किसान की खुदकुशी के बाद बढ़ते विवादों के बीच आम आदमी पार्टी के नेता बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान आशुतोष ने कहा कि हमारे पार्टी वर्कर पेड़ पर चढ़ने के लिए ट्रेंड नहीं हैं इसलिए किसान की जान नहीं बचा पाए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बचाव किया। उन्होंने दावा किया कि यदि केजरीवाल किसान की जान बचाने जाते तो भगदड़ मच सकती थी।
जब उनसे पूछा गया कि कोई खुदकुशी कर रहा हो तब अरविंद केजरीवाल ने मंच से न उतर भाषण देना ज्यादा जरूरी समझा? इस पर आशुतोष ने कहा, ‘हां अरविंद केजरीवाल की गलती थी। उन्हें मंच से उतरना चाहिए था। उन्होंने गलती की। अगली बार से मैं अरविंद से कहूंगा कि मंच से नीचे उतर वह पेड़ पर चढ़ें और लोगों की जान बचाएं।’