
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज AAP के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन रविवार को शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह पर दीपू चौधरी को 3 करोड़ रुपए में टिकट बेचने का आरोप लगाया, हसीब ने कहा कि आखिरी समय में उनका टिकट काट दिया गया और मुझसे पैसे की मांग की, लेकिन मेरे पास नहीं है। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें टावर से नीचे उतार लिया गया।
पुलिस के अधिकारियों ने आप के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन को समझा बुझाकर किसी तरह से उन्हें मनाकर नीचे उतारा। ट्रांसमिशन टावर से उतारते ही पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा, संजय सिंह,दुर्गेश पाठक,आतिशी तीनों भ्रष्ट हैं। उन्होंने ही टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैंI
पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा, अगर मीडिया नहीं आता तो दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह मेरा पेपर वापस नहीं करते. उन्होंने दीपू चौधरी को 3 करोड़ रुपये में टिकट बेचा, मुझसे पैसे की मांग की, लेकिन मेरे पास नहीं है।