मोदी की सरकार में नहीं शाम‌िल होगीं महबूबा मुफ्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैब‌िनेट का एक बार फ‌िर से व‌िस्तार करने जा रहे हैं। ऐसे में कई म‌िन‌िस्टरों उनके पदों से हटाया जा सकता है। प‌िछले कई द‌िनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी क‌ि पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती को कैब‌िनेट में शाम‌िल क‌िया जा सकता है।

लेक‌िन आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने इन अटकलों पर व‌िराम लगा द‌िया है। मुख्यमंत्री मुफ्ती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा क‌ि फ‌िलहाल उनका एनडीए में शाम‌िल होने का कोई इरादा नहीं है। और ना ही महूबूबा मुफ्ती मोदी की कैब‌िनेट नें शाम‌िल हो रही हैं।

हाल ही जम्मू कश्मीर मे भाजपा और पीडीपी में म‌िलकर गठबंधन की सरकार बनाई है। ज‌िसके बाद ऐसी अटकलें लागई जाने लगी थी क‌ि महूबूबा मुफ्ती को मोदी की सरकार में मंत्री पद द‌िया जा सकता है।

हालांक‌ि महबूबा मुफ्ती के मोदी की सरकार में शाम‌िल होने की चर्चा पर ही पीडीपी के अंदर दो खेमें बन गए हैं। महबूबा के मुद्दे पर बंटी पीडीपी महबूबा मुफ्ती के मोदी की कैबिनेट में शामिल होने लेकर उनकी पार्टी पीडीपी में मतभेद सामने आए हैं।

एक गुट का मानना है कि महबूबा के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से राज्य में पार्टी को नुकसान होगा, जबकि दूसरे ग्रुप का कहना है कि इससे राज्य को मदद मिलेगी और लॉन्ग टर्म में पार्टी को फायदा होगा।