पटना। बच्चा बदलने के मामले में प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) एक बार फिर सुर्खियों में है। एक महिला के परिजनों ने दूसरे के मृत नवजात का शव गंगा में प्रवाहित कर दिया, जबकि महिला ने बेटी को जन्म दिया था। यह गलती प्रसूति विभाग के नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही से हुई। शनिवार सुबह से ही हंगामा चल रहा है। विभागीय अधिकारी जांच में जुटे हैं।
बताया जाता है कि एक महिला ने शुक्रवार की रात बेटे को जन्म दिया था। नवजात की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे आइसीयू में भर्ती कर दिया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। आइसीयू में ही नवजात बच्ची का इलाज चल रहा था। बच्चे की मौत के बाद जब नर्सिंग स्टाफ ने उसके परिजनों को बुलाया तो बच्ची के परिजन आ गए। नर्सिंग स्टाफ ने बिना कुछ पूछे बच्चे का शव उन्हें सौंप दिया। इसके बाद लोगों ने शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया।
इधर, उस बच्चे के परिजनों ने जब खोजबीन की तो घटना की जानकारी हुई। अब बच्चे के परिजनों की मांग है कि जिस परिवार ने उनके बेटे का शव प्रवाहित किया है, उनकी लड़की उन्हें दे दी जाए। अन्यथा वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसी को लेकर सुबह से दोपहर तक जीझ चल रही है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा तो शांत हुआ, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। दोनों परिवारों के लोगों ने प्रसूति विभाग के बाहर धरने पर बैठे हैं।