शनिवार को नेपाल में तेज भूकंप की वजह से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। इस भूकंप के झटके करीब 2-3 मिनट तक महसूस किए गए। नेपाल की राजधानी काठमांडू में कई इमारतें गिर गई हैं। भूकंप से भारतीय दूतावास का घर गिर गया, जिससे भारतीय कर्मचारी की बेटी की मौत हो गई है।
नेपाल के गृह मंत्रालय के अनुसार मरने वालों की संख्या 876 पर पहुंच चुकी है। नेपाल में मरने वालों में से करीब 50 लोगों की मौत की खबर काठमांडू के एक ही अस्पताल से आ रही है। नेपाल में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।
भारत की तरफ से एनडीआरफ और डॉक्टरों की टीमें सहायता के लिए नेपाल पहुंच चुकी है और सेना ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। ऐवरेस्ट बेस कैंप 1 और कैंप 2 से करीब 18 लोगों के शव निकाले गए हैं। साथ ही कई सारे पर्वतारोहियों के लापता होने की भी खबर है। इस भूकंप में नेपाल का मशहूर काष्ठ मंडप मंदिर भी गिर गया है, जिसके नाम पर काठमांडू का नाम रखा गया था।
अमेरिकी भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में पोखरा के पास लामजुम में माना जा रहा है, जहां पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 11.5 किलोमीटर नीचे था।