खेल

हादसे से बची भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम

एफसी अंडर-23 फुटबॉल चैम्पियनशिप का क्वॉलिफाइंग मुकाबला खेलने के लिए ढाका में मौजूद भारतीय टीम सोमवार को एक हादसे से बाल-बाल बच गई। प्रैक्टिस सेशन के बाद फुटबॉल टीम को होटेल लेकर जा रही बस में धुंआ उठने से आग लगने का खतरा पैदा हो गया।

बस में, भारत की 30 सदस्यीय टीम में राष्ट्रीय सीनियर टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन भी मौजूद थे। इसके तुरंत बाद, खिलाड़ी घबराकर बस से उतर गए। कुछ समय सड़क पर खड़े रहने के बाद उन्हें पुलिस की गाड़ियों से होटेल भेजा गया।
भारतीय टीम के मीडिया अधिकारी निलांजन दत्ता ने बताया, ‘हर कोई कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गया। आयोजकों ने बाद में इसके लिए माफी मांगी। खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ सुरक्षित टीम होटेल पहुंच गए और अब ठीक है।’

उन्होंने कहा, ‘हम बांग्लादेश पुलिस को धन्यवाद देते हैं जिसने समय पर सहयोग किया वरना हम मुसीबत में फंस सकते थे। भारत को मंगलवार को बांग्लादेश से खेलना है। बांग्लादेश फुटबॉल महासंघ के महासचिव मोहम्मद अबु नईम सोहाग ने बाद में बात की और घटना के बारे में जानकारी ली।’

भारतीय टीम को रविवार को ही अपने दूसरे मैच में सीरिया से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 27 मार्च को भी भारतीय टीम उजबेकिस्तान से 0-2 से हार गई थी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button