नई दिल्ली। रेलवे यात्री अब अपने रुपे प्रीपेड कार्ड के जरिये टिकट बुक कराने के अलावा शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही, सेवाओं से जुड़े बिलों का भुगतान भी कर सकेंगे। रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने मंगलवार को यूनियन बैंक (यूबीआइ) व नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से रुपे आधारित डेबिट कार्ड पेश किया। आइआइसीटीसी-यूबीआइ रुपे प्रीपेड कार्ड नाम से इसे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लांच किया।
इस कार्ड की भुगतान सीमा केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) मानकों का पूरी तरह पालन करने पर 50 हजार रुपये होगी। आंशिक केवाईसी की सूरत में कार्ड में 10 हजार रुपये भराए जा सकेंगे। यह यूनियन बैंक की शाखाओं व आइआरसीटीसी ऑनलाइन के जरिये मिलेंगे।
शुरुआत में यह सेवा टिकट बुकिंग के लिए ही उपलब्ध होगी। बाद में इसे शॉपिंग व सेवाओं से संबंधित बिलों का भुगतान करने के लिए किया जा सकेगा। वीजा व मास्टरकार्ड की तरह रुपे भारत का अपना कार्ड पेमेंट गेटवे नेटवर्क है।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में रेलवे ने एक आधुनिक कोल्ड स्टोरेज बनाया है। पेरिशेबल कॉर्गो सेंटर के नाम से बने इस स्टोरेज का रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उद्घाटन किया।
इसमें 21,600 टन फलों का भंडारण किया जा सकेगा। इससे देश में हर साल 2,000 टन फलों को सड़कर बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा। इस सेंटर से किसान खासे लाभान्वित होंगे।