main newsजम्मू-कश्मीरभारतराजनीति
मोदी ने उमर अब्दुल्ला को दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम ने ट्विटर पर अब्दुल्ला को बधाई देते हुए लिखा कि प्रिय उमर अब्दुल्ला, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबे उम्र की कामना करता हूं।
10 मार्च 1970 को जन्मे उमर अब्दुल्ला जम्मू और कश्मीर के अब तक के सबसे युवा और प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर 5 जनवरी 2009 को गठबंधन सरकार बनाई थी और 24 दिसंबर 2014 तक मुख्यमंत्री बने रहे। 2014 के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार हुई। उन्होंने सोनवार तथा बीरवाह सीटों से चुनाव लड़ा। सोनवार सीट से वे हार गए लेकिन बीरवाह सीट से वे विधायक निर्वाचित हुए।