मिथुन चक्रवर्ती को ईडी ने फिर भेजा समन
कोलकाता। सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्टर और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती को फिर समन भेजा है।
इससे पहले भी ईडी ने मिथुन को नोटिस भेजकर जरूरी दस्तावेज जमा कराने का निर्देश दिया था, लेकिन ऐसा नहीं करने पर उन्हें दोबारा समन भेजा गया। ईडी सूत्रों के अनुसार, नया नोटिस प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जारी किया गया है।
इस संबंध में मिथुन के अधिवक्ता विमान सरकार ने कहा कि न ही उन्हें खुद और न ही एक्टर को अब तक ईडी का नोटिस मिला है।