main news

मंगलम बिड़ला की दादी की लिफ्ट में गिरने से मौत

प्रसिद्ध उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला की पत्नी सरला देवी की लिफ्ट में गिरने से शनिवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर उनका शव शनिवार देर रात परिवार को सौंप दिया। नई दिल्ली जिला डीसीपी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस स्वाभाविक मौत होने की कार्रवाई कर रही है।

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता लगेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 32 अमृता शेरगिल मार्ग स्थित मंगलम हाउस में बिडला ग्रुप के संस्थापक जीडी बिडला 121वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी।

कुमार मंगलम बिड़ला की दादी सरला देवी (91) इस कार्यक्रम में थीं। वह व्हील चेयर पर रहती हैं। नौकरानी मीनू उन्हें लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल पर ले जा रही थी। लिफ्ट जब ऊपर जाने लगी तो सरला देवी का संतुलन बिगड़ गया और वह लिफ्ट में गिर पड़ीं।

इससे उनका सिर दीवार से टकरा गया। शुरू में उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला पुलिस के संज्ञान में आने केबाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया था। नई दिल्ली जिले के मजिस्ट्रेट मामले की जांच कर रहे हैं।उनका पार्थिव शरीर रविवार को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया जाएगा। परिवार में पति के अलावा उनकी दो बेटियां मंजूश्री खेतान और जोयश्री मोहता हैं जबकि इकलौते बेटे आदित्य विक्रम बिड़ला की काफी पहले मौत हो गई थी।

सरला बिड़ला का जन्म 23 नवम्बर 1924 को राजस्थान के कुचामन में स्वतंत्रता सेनानी वृजलाल बियानी और सरिता बियानी के घर हुआ था। बीके बिड़ला ग्रुप द्वारा जारी एक बयान में उन्हें ‘एक उच्च श्रेणी का विद्वान, एक अत्यंत मददगार पत्नी, एक सहृदय मां, एक परोपकारी और व्यावहारिक महिला तथा दुर्लभ गुणों वाली शख्सियत’ बताया गया है।

भारतीय कला पर उनके कलेक्शन को भारत का सबसे प्रतिष्ठित निजी कलेक्शन माना जाता है। इसमें कोलकाता में बिड़ला एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर में प्रदर्शित चीजें भी हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button