नई दिल्ली। ताइवान की इलेक्ट्रानिक कंपनी आसुस ने फोनपैड 7 और मेमोपैड 8 के लेटेस्ट वर्जन से पर्दा हटाया। दोनों ही डिवाइसेज इंटेल कोर प्रोसेसर और 2 जीबी का रैम डाला गया है।
एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित दोनों डिवाइस अल्ट्रासिम और लाइट बॉडी वाले हैं साथ ही इनमें जेन यूआइ डाला गया है। पिक्सल मास्टर टेक्नोलॉजी से लैस आसुस फोनपैड 7 इंटेल क्लोवर ट्रेल प्लस जेड2520, 1.2 जीएचजेड डुअल कोर सीपीयू के साथ आने वाला एक डुअल सिम टैबलेट है। साथ ही इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
आसुस मेमो पैड 8 में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ फुल एचडी आइपीएस पैनल है जिसपर यूजर पेन से लिख भी सकते हैं। अल्ट्रासिम और अल्ट्रा लाइट 8 टैबलेट में 1920 गुणा 1200 आइपीएस वाला 8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और यह सफेद, गुलाबी और नीले रंग में उपलब्ध है।
आसुस इंडिया के कंट्री मैनेजर और साउथ एशिया के रीजनल हेड, पीटर चंग ने कहा, ‘वर्तमान में यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए इन प्रोडक्ट्स को उतारा गया है।’
दोनों ही नये लांच हुए डिवाइसेज को फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये और 19,999 रुपये में उपलब्ध है।