main newsऑटो दुनियाकारोबारटेक्नोलॉजीफाइनेंस

भारतीय कार बाजार में डिस्काउंट की बहार

मांग में गिरावट का असर देश के पैसेंजर कार मार्केट पर दिखने लगा है। कुल उपलब्ध 150 मॉडलों में सिर्फ 6 कारों की बिक्री ही अपने एक्स-शोरूम प्राइस पर हो रही है। घटती मांग की चुनौती से निपटने के लिए कार कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। मार्च में डिस्काउंट ऑफर अपने पीक पर पहुंच गया।

होंडा सिटी, मारुति डिजायर, ह्यूंदै की आई20 एलीट, फोर्ड ईकोस्पोर्टस, स्कोडा ऑक्टेविया और फोक्सवैगन उन चुनिंदा मॉडलों की कैटिगरी में हैं, जो फुल प्राइस पर भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। बाकी मॉडलों की बिक्री डिस्काउंट या अन्य रियायती ऑफरों पर निर्भर हो गई है।ऑटो इंडस्ट्री के एग्जेक्युटिव्स का कहना है कि इंडियन मार्केट में कारों की सेल्स सुस्त हो रही है। ह्यूंदै मोटर्स में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, सेल्स ऐंड मार्केटिंग राकेश श्रीवास्तव ने बताया, ‘कार मार्केट में लगातार सुस्ती का ट्रेंड है और करंट फिस्कल ईयर में सिर्फ तीन टॉप कार कंपनियां पॉजिटिव सेल्स का आंकड़ा मेंटेन कर सकी हैं। मार्च का महीना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। रिटेल सेल्स में तेजी नहीं दिख रही है।’

कार मार्केट की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी भी इस संकट से अछूती नहीं है। अगर डिजायर के नए मॉडल को छोड़ दें तो कंपनी के दर्जनभर मॉडल ऑन-रोड प्राइस से 15 पर्सेंट तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। मारुति के एग्जेक्यूटिव्स का कहना है कि 2014 में सेल्स के कुछ रफ्तार पकड़ने के बाद इसमें फिर सुस्ती आ गई है। कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां डिस्काउंट ऑफर वापस लेने की हिम्मत नहीं दिखा पा रही हैं।मारुति सुजुकी के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) आर. एस. कलसी ने बताया, ‘मार्केट की हालत काफी खराब है। रिटेल मार्केट में कारों पर डिस्काउंट पीक पर पहुंच गया है और हम सेल्स को पिछले साल के मुकाबले पॉजिटिव बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’

जानकारों के मुताबिक, कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट टाटा मोटर्स, निसान और दात्सुन, फिएट, जीएम, रेनॉ और स्कोडा की तरफ से मिल रहे हैं। ये कंपनियां अपने नेगेटिव आंकड़े दुरुस्त करने की कोशिश में हैं।

आईएचएस ऑटोमोटिव में प्रिंसिपल ऐनालिस्ट (ऑटो) अमित कौशिक ने बताया, ‘कार मार्केट में कॉम्पिटिशन तेज होने से मैन्युफैक्चरर्स को मैक्सिमम डिस्काउंट देने पर मजबूर होना पड़ा है। ऑटो इंडस्ट्री में वजूद बचाने की लड़ाई चल रही है। कुछ नई कारों को छोड़ दें, तो ज्यादातर कारें मौजूदा फिस्कल ईयर के आखिरी चरण में सेल्स बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।’

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button