main news
बंद होगी फ्लिपकार्ट व मिंत्रा मोबाइल वेबसाइट्स, जारी रहेगी एप सर्विस

नई दिल्ली। प्रसिद्ध इ-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट और मिंत्रा अपने मोबाइल वेबसाइट्स को बंद करने की योजना बना रही है, इसके बाद यह केवल एप पर आधारित प्लेटफार्म रह जाएगी।
सूत्रों के अनुसार फ्लिपकार्ट इस वर्ष के अंत तक मोबाइल वेबसाइट सर्विस को बंद कर देगी और मिंत्रा भी कुछ ऐसा ही करने जा रही है।
फ्लिपकार्ट मोबाइल के लिए अपने वेबसाइट को बंद करेगी और एप पर आधारित प्लेटफार्म को चलाएगी।
इसी तरह मिंत्रा के हेड, ने कहा कि अपने मोबाइल एप के द्वारा 70 प्रतिशत ऑर्डर और 90 प्रतिशत ट्रैफिक मोबाइल एप से ही आ रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि, भविष्य में मिंत्रा मोबाइल एप पर कंज्यूमर्स के लिए शॉपिंग और बेहतर बनाने को नये फीचर्स लांच करेगा।