हैमिल्टन। महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने मंगलवार को क्रिकेट विश्व कप के पूल बी मुकाबले में स्कॉटलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान धौनी ने वर्ल्ड कप में लगातार नौ जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड बनाया।
वर्ल्ड की लगातार नौंवी जीत दर्ज करने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धौनी ने भले ही गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया हो, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के आस-पास भी नहीं हैं।
विश्व कप में रिकी पोंटिंग के नाम क्रिकेट के इस महाकुंभ में लगातार 24 मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। भारतीय टीम अब विश्व कप में लगातार जीत दर्ज करने के मामले में क्लाइव लायड की वेस्टइंडीज की टीम के साथ दूसरे स्थान पर है।
टीम इंडिया ने धौनी की कप्तानी में अपने विजय रथ की शुरुआत 2011 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में लीग चरण की जीत की थी। सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने 2003 में हुए विश्व कप में लगातार आठ मैचों में जीत दर्ज की थी। धौनी ने 6 मार्च को ही कप्तान के रूप में विदेशी जमीं पर सर्वाधिक वन-डे जीतने का गांगुली (58 जीत) का रिकॉर्ड तोड़ा था।
इसी के साथ धौनी विश्व कप में सबसे जयादा मैचों में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने 1983 की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान कपिल देव (11) को पीछे छोड़ा। कपिल के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (10) और गांगुली (9) का नंबर आता है।
‘कैप्टेन कूल’ को जब इन रिकॉर्ड की याद दिलायी गई तो उन्होंने कहा कि जहां तक रिकॉर्ड और उपलब्धियों की बात है तो फिर सबसे अहम देश के लिए मैच जीतना है। यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि आपने क्या रिकॉर्ड बनाया है।