दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय में हड़ताल आज

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज से दो शिक्षकों को निकाले जाने का मामला गरमा गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने मंगलवार (10 मार्च) को इसके खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने नो वर्क नो पे का आदेश जारी किया है। डीयू ने कॉलेजों को लिखे पत्र में कहा है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि प्रत्येक शिक्षक स्टूडेंट की हाजिरी शीट पर हस्ताक्षर जरूर करें। कॉलेजों से हड़ताल में शामिल होने वाले शिक्षकों की जानकारी 11 मार्च तक भेजने को कहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से शामिल होने की अपील की गई है। वहीं डीयू रजिस्ट्रार की ओर से कॉलेजों को लिखे पत्र में कहा कि 10 मार्च सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इस तरह से विवि ने टीचर्स को भी हाजिरी सिस्टम के दायरे में ला दिया है। कॉलेजों को कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि यूजीसी केनिर्देशों व हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन ना हो।

डूटा ने हड़ताल को रोकने के लिए उठाए गए इस कदम को गलत बताया है। डूटा की ओर से लिखित बयान जारी कर कहा है कि नो वर्क नो पे का आदेश जारी कर लोकतंात्रिक तरीके से की जा रही हड़ताल को रोका जा रहा है। डूटा ने इस मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button