बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान के ड्राइवर ने कबूल कर लिया है कि वह खुद उस कार को चला रहा था जिससे हादसा। सलमान खान ने अपनी गवाही में कहा था कि कार वह नहीं बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था।
सोमवार को एक वकील ने बताया कि सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह ने यह कबूल कर लिया है। अशोक ने कोर्ट से कहा कि वह ड्राइव कर रहे थे और टायर फटने की वजह से गाड़ी बेकाबू हो गई थी।सरकारी वकील प्रदीप गहलोत ने बताया, ‘ड्राइवर अशोक सिंह को बचाव पक्ष ने पेश किया था। सलमान खान को बचाने के लिए उसने बताया है कि हादसे के वक्त गाड़ी वह खुद चला रहा था। उसे चैलेंज करने के लिए हमने उसकी क्रॉस एग्जामिनेशन की है। मैंने आज तक किसी रेकॉर्ड में अशोक सिंह नाम का कोई आदमी थाने में आता नहीं देखा। मौके पर मौजूद किसी गवाह ने भी ऐसा नहीं कहा था। सलमान या बाकी गवाहों के बयानों में भी नहीं आया था कि अशोक वहां मौजूद था।’
अशोक कुमार ने कहा कि पहले ड्राइवर कोई और था लेकिन जेडब्ल्यू मैरियट होटेल में उन्हें बुलाया गया और फिर हादसे की जगह तक गाड़ी उन्होंने चलाई। इस चर्चित हिट ऐंड रन केस में सलमान खान पर आरोप है कि वह शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे जो एक दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और चार घायल हो गए थे।