ट्रेन के टॉयलेट से पकड़े गए 40 पुलिसवाले, बेटिकट थे

जिस पर कानून की हिफाजत करने की जिम्मेदारी होती है अगर वही कानून तोड़ते पकड़े जाएं तो इसे क्या कहा जाएगा?
कुछ ऐसा ही मामला आगरा में देखने को मिला। जहां रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चला रही थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इस कार्रवाई में जांच टीम ने 40 पुलिसवालों को पकड़ा। ये पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। कमाल की बात ये है कि जांच टीम ने इन्हें रेलवे के कोच से नहीं बल्कि उसके टॉयलेट से पकड़ा। जहां छुपकर ये पुलिसकर्मी यात्रा कर रहे थे।रेलवे मजिस्ट्रेट वीके सिंह के नेतृत्व में अचानक जांच के लिए निकली इस टीम ने महाकौशल एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की।
टीम को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि जांच में पुलिस वाले भी पकड़ में आएंगे। उनके मुताबिक खबर मिली थी कि इस रूट पर कई यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं। इसी के बाद ये कार्रवाई शुरू की गई।
जांच टीम में रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ-साथ रेलवे प्रोटेक्सन फोर्स (आरपीएफ) के असिस्टेंट कमांडेंट समेत पांच सुरक्षा कर्मी थे। उन्होंने इस जांच अभियान में 103 यात्रियों को पकड़ा। इनमें ये 40 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे।
पकड़े गए पुलिस वाले वर्दी में नहीं थे। वे आगरा और मथुरा के अलग-अलग पुलिस थानों में तैनात हैं। जांच टीम ने इस कार्रवाई में 29,780 रूपए का जुर्माना वसूला। जिसमें 11,990 रूपए का जुर्माना अकेले इन पुलिस वालों से वसूला गया।