ट्रक ने 14 को रौंदा, 2 ने मौके पर दम तोड़ा

सीतापुर क्षेत्र के खैराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक भीषण हादसा हुआ। एक ट्रक सड़क पर खड़े कुछ लोगों को रौंदता हुआ निकल गया।
खैराबाद थाना क्षेत्र स्थित नेरपुर गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने करीब 14 लोगों को कुचल दिया है। जिसमें एक महिला की मौके पर मृत्यु हो गई और एक ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।
बाकी 12 लोगों को गहरी चोटे हैं। सभी घायलों को चिकित्सा के लिए सीतापुर के जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं।
दरअसल ये महिलाएं गांव के एक युवा गुल्लू से मिलने के लिए सड़क पर इंतजार कर रही थीं। गुल्लू होली के दिन एक दुर्घटना का शिकार हो गया था। उसका इलाज सीतापुर के अस्पताल में चल रहा था।
मंगलवार की शाम को गुल्लू की हालत बिगड़ी और उसे लखनऊ रिफर किया गया। गुल्लू का गांव नेरपुर सीतापुर और लखनऊ हाइवे पर पड़ता है। गुल्लू से मिलने के लिए ये महिलाएं सड़क किनारे उस वाहन का इंतजार कर रहीं थीं जिसमें गुल्लू को लखनऊ ले जाया जाना था।
गुल्लू की गाड़ी आने से पहले एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी इन महिलाओं के झुंड को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में 50 साल की सुशीला की मौके पर मृत्यु हो गई।
बाकी घायलों को सीतापुर के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते एक और महिला रीना की मृत्यु हो गई। घायलों में अधिकांशतः महिलाएं ही थीं। घायल पिंकी, सीमा, शीलू, शशि, गजल, प्रांसि, रानी और अजीम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इस दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को आगे ही कमलापुर में पकड़ लिया गया है। ट्रक और ट्रक ड्राइवर दोनों ही पुलिस हिरासत में हैं।