लखनऊ। मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआइएम) के मिशन उत्तर प्रदेश को आगरा प्रशासन ने झटका दे दिया है। पार्टी अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी की 29 मार्च को यहां प्रस्तावित सभा की अनुमति को रद कर किसी भी दशा में कार्यक्रम न होने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इलाहाबाद में भी ओवैसी को सभा की अनुमति नहीं मिली थी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद एमआइएम अब उप्र में दखल देने की कसरत में जुटी है। शुरुआत आगरा से होनी थी। 15 मार्च को इलाहाबाद में जनसभा होनी थी, लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने पर रद करना पड़ा। 29 मार्च को आगरा के कोठी मीना बाजार में जनसभा की प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद संगठन जोर-शोर से तैयारी में जुटा था। इन सबके बीच कई संगठन लगातार विरोध कर ओवैसी के पुतले फूंक रहे थे। इसपर प्रशासन ने एलआइयू और पुलिस से दोबारा रिपोर्ट मांगी थी। शुक्रवार को एलआइयू और एसपी सिटी समीर सौरभ की रिपोर्ट में सभा से शांति व्यवस्था को खतरा बतानेपर प्रशासन ने सभा की अनुमति रद कर दी।