अनुष्का और विराट के बीच आई एक आइटम गर्ल!

आइटम गर्ल राखी सावंत ने एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर अपना जुबानी सनसनीखेज आइटम पेश कर दिया है और ‌शिकार बने हैं विराट कोहली।

राखी ने खुलेआम विराट से अपने प्यार का इजहार ‌करते हुए कहा है कि वह अनुष्का को छोड़ उनको अपना लें। वैसे तो राखी सावतं हमेशा ही कोई न कोई ऐसा काम करती रहती हैं जो चर्चा में आ जाता है।

लेकिन काफी दिनों से वह खामोश थीं। पर अब मुंबई में एक पत्रकार वार्ता के दौरान उनकी जुबान ने ऐसे शब्द निकाल दिए जिससे हर कोई हैरान हो गया।

राखी का यह बयान विराट और अनुष्का को परेशानी में डाल सकता है। राखी ने कहा कि वह विराट से बहुत प्यार करती हैं और इस बात का खुलेआम इजहार कर रही हैं।

राखी यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि अनुष्का तो अपने प्यार का इजहार तक नहीं कर रही हैं अगर वह विराट से प्यार करती तो यूं खामोश नहीं रहती।

एक मैं हूं जो सच्चे मन से विराट के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित कर रही हूं। यानी कि राखी ने तो अनुष्का को खुलेआम चुनौती तक दे डाली। अब जब विराट और अनुष्का तक यह बात पंहुचेगी तो वह तो सोच में पड़ जाएंगे।

क्योंकि आइटम गर्ल राखी के बारे में सब जानते हैं कि वह अपनी कही बात का न तो अफसोस करती हैं और न ही शर्म। ऐसे में इस बात को भी वह मसाले कि तरह आगे तक ही ले जाना पसंद करेंगी। जो भी इस बात से भले ही विराट सन्न रह जाएं लेकिन राखी ने तो एक बार फिर से सुर्खियां बटोर ही ली हैं