विवादों का सूट हुआ नीलाम, 4.31करोड़ लगी अंतिम बोली
सूरत । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वाले बहुचर्चित सूट की नीलामी खत्म हो गई है।यह सूट 4 करोड़ 31 लाख में नीलाम हुआ। आज इस सूट की नीलामी का आखिरी दिन था।शुक्रवार को नीलामी की बोली ढाई करोड़ के पार पहुंच गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के भारत दौरे के वक्त पीएम मोदी ने इस सूट को पहना था। मीडिया में यह सूट सुर्खियों में रहा था।सियासी हलकों में मोदी के सूट को लेकर आलोचना हुई थी।
इससे पहले राजेश जैन ने 2.09 करोड़ , धरमानंदन डायमंड ने 2.08 करोड़, मुकेश पटेल ने 2 करोड़ 92 हजार रुपए, एनआरआइ व्यवसायी चंद्रेश ओझा ने 1.95 करोड़ रुपए, लवजी पटेल ने 1.71 करोड़, राजेश जैन ने 1.65 करोड़, हितेश पटेल ने 1.61 करोड़, सूरत के कोमल कांत शर्मा ने 1.48 करोड़ रुपए, मुकेश पटेल ने इस सूट के लिए 1.39 करोड़ रुपए और ग्लोबल फ्रेंड्स ग्रुप ने 1.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। ग्लोबल फ्रेंड्स ग्रुप के राजेश माहेश्वरी ने कहा था कि यह हमारे दोस्तों का एक ग्रुप है और सभी दोस्तों ने फैसला किया है कि हम सब मिलकर 50-50 हजार रुपए इक्कठा करेंगे।
नेवी ब्लू कलर के इस बंद गले के सूट की नीलामी दो दिन पहले शुरू हुई थी।नीलामी के तीसरे दिन धर्मानंद डायमंड के हितेश पटेल ने सबसे उंची बोली लगाते हुए इस सूट को अपने नाम कर लिया। पटेल ने 4 करोड़ 31 लाख की बोली लगाई जो अंतिम बोली रही। इस तरह विवादों में घिरी यह नीलामी खत्म हुई।
गौरतलब है कि सूट की नीलामी को लेकर मोदी की किरकिरी हुई थी। इसके बाद डैमेज कंट्रोल के लिए फैसला लिया गया की नीलामी से जो धन एकत्र होगा वह गंगा सफाई के लिए उपयोग किया जाएगा।