main newsउत्तर प्रदेशभारत

यूपी बजट में ‌किसको क्या ‌मिला, जानिए

* सड़क व पुल निर्माण के लिए 12 हजार करोड़।
* गन्ना किसानों के भुगतान के लिए 1152 करोड़।
* मुफ्त सिंचाई के लिए 200 करोड़।
* कन्नौज में बनेगा कैंसर रोग संस्थान।
* लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट को 111 करोड़।
* दवाओं के लिए 587 करोड़।
* स्वतंत्रता से‌नानियों व आश्रितों को 8811 की जगह 12 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
* लोहिया आवास के लिए 1500 करोड़।
* आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 3 हजार करोड़ का बजट।
* गोमती की सफाई के लिए 400 करोड़ का बजट।* ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के साथ स्नानगृह योजना पायलट आधार पर लागू होगी। स्नानगृह के लिए 16 करोड़ दिए।
* अब पूरे प्रदेश में लागू होगी राष्ट्रीय पशु धन बीमा योजना।
* बुंदेलखंड के लिए 800 करोड़।
* बुंदेलखंड के सभी जिलों में एक-एक स्पेशल मंडी बनेगी।
* महिला उत्पीड़न रोकने के लिए 100 करोड़।
* 21 शहरों से स्लम हटाने के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट।
* कन्या विद्या धन के लिए 300 करोड़ रुपये।
* लखीमपुर खीरी और आजमगढ़ में खुलेगी नई एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी।
* लैपटॉप योजना के लिए 100 करोड़।
* वाराणसी पावरलूम बुनकरों के लिए 44 करोड़।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button