आम आदमी पार्टी की सरकार ने जब बिजली कंपनियों पर सख्ती की थी तब डिस्कॉम्स ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से राहत की सांस ली थी और सीएजी ऑडिट पर भी आनाकानी करने लगी थी।
वहीं, कंपनियां अब आप के दुबारा सत्ता में आने पर स्वागत कर रही है और कह रही है कि सीएजी ऑडिट में पूरा सहयोग करेंगे। केजरीवाल का सबसे ज्यादा फोकस बिजली और पानी पर ही है।
बिजली कंपनी बीएसईएस की राजधानी और यमुना पावर लिमिटेड की ओर से आप को बहुमत मिलने पर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि डिस्कॉस सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहती है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि गर्मी में राजधानी के लोगों को बिजली की दिक्कत न हो इसके लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया है। पुराने इक्युपमेंट को बदला जा रहा है मरम्मत का काम भी किया जा रहा है।
लेकिन सरकार जाने के बाद सब्सिडी में भी कमी आई और पानी का भी शुल्क लिया जाने लगा। यही नहीं रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों को भी एमसीडी और दिल्ली पुलिस ने परेशान करना बंद कर दिया था। इसी तरह की उम्मीद इस बार भी आप की सरकार से होगी।