बांग्लादेश: 100 लोगों से भरी नाव डूबी

बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी ढाका के नजदीक एक नाव डूब गई है जिसमें लगभग 100 लोग सवार थे।अधिकारियों का कहना है कि ये नाव पद्मा नदी पार करने के दौरान एक अन्य नाव से टकरा गई।

ये घटना राजधानी ढाका से लगभग 50 किलोमीटर दूर की बताई जाती है। राहत और बचावकार्य जारी है। हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।