main newsजम्मू-कश्मीरभारतराजनीति

पीडीपी-भाजपा की डील पक्‍की, मुफ्ती 1 को बनेंगे मुख्यमंत्री

जम्मू कश्मीर में दो महीने से चले रहे स‌ियासी ड्रामे का आज अंत हो गया। मंगलवार को इसी संबंध में बातचीत करने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचीं थी। दोनों के बीच चली लंबी बातचीत के बाद दोनों दलों की सीपीएम पर सहमत‌ि बन गई है।

मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पीडीपी के साथ जो गतिरोध था वह अब समाप्त हो गया। जम्मू कश्मीर में एक लोकप्रिय सरकार बनने जा रही है। शाह ने कहा कि कॉमन एजेंडे पर बात हुई है। वहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विकासपरक सरकार होगी।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कहा क‌ि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन देशहित में हुआ है। बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन बन रही सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों के हित में है। महबूबा ने कहा, ‘ये सरकार सिर्फ पावर शेयरिंग के लिए नहीं बल्कि ये सरकार राज्य के लोगों के दिल को जीतने के लिए काम करेगी।’इस दौरान अमित शाह ने कहा, अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद की मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों नेता बातचीत के आधार पर गठबंधन के एजेंडे को अंतिम स्वरूप देंगे, जिसे एजेंडा फॉर एलायंस नाम से राज्य व देश की जनता के लिए जारी किया जाएगा।

पहली मार्च को पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद को श्रीनगर में शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा पीडीपी और बीजेपी के 6-6 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। दोनों दलों के बीच उपमुख्यमंत्री बीजेपी को देने पर भी समझौता हो गया है।

पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में पीडीपी को 87 सदस्यीय विधानसभा में 28 सीटें मिली हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं।ह रियासत की अवाम के लिए एक टर्न‌िंग प्वाइंट होगा। अवाम को एक बेहतरीन सरकार मिलने जा रही है। निर्मल सिंह,

भाजपा हम खुले दिल और दिमाग के साथ भाजपा के साथ समझौता कर रहे हैं। दोनों पार्टियां अवाम की भलाई के लिए साथ आई हैं, हमें भरोसा है कि आने वाले दिनों में रियासत में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। नईम अख्तर,

Naeem Akhtar,PDP on BJP-PDP alliance : We believe that there will be a change in the statepic.twitter.com/0HRYQWCtGl

— ANI (@ANI_news) February 24, 2015

रियासत को एक स्‍थाई सरकार की जरूरत है। अभी नहीं कहा जा सकता कि यह सरकार स्थाई होगी या नहीं। यह दोनों पार्टियां एक दूसरे के बिलकुल उलट हैं, एक तेल है तो एक पानी है फिर भी हम उम्मीद करते हैं कि यह अवाम की बेहतरी के लिए काम करेंगे। हम दोनों दलों को मुबारकबाद देते हैं। सलमान सोज, कांग्रेस

Salman Soz,Congress: J&K needs a stable Govt,don’t know if a stable Govt will take shape,bt we wish them all the bestpic.twitter.com/fJeVX25O0x

— ANI (@ANI_news) February 24, 2015

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button