पाकिस्तान की जीत ने टीम इंडिया की बढ़ाई मुश्किल
सिडनी में खेले जा रहे पाकिस्तान ने अपने दूसरे वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। पाक टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने शानदार पारी खेलकर इंग्लिश गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
मिसबाह ने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारो ओर रन बनाए। मिसबाह ने अपनी आतिशी पारी से रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चेताया है। इस वक्त टीम के लगभग सभी स्टार खिलाड़ी फॉर्म में है।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। टीम को पहला झटका मोइन अली के रुप में लगा। इंग्लैंड टीम में सर्वाधिक रन जोए रुट ने बनाए। उन्होंने एक छक्के और 4 चौकों की मदद से 85 रन बनाए।
इंग्लैड टीम ने 50 ओवरों में 250 रन बनाए। पाक टीम में सबसे सफल गेंदबाज यासिर शाह रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके। उसके बाद सोहेल खान ने 2 विकेट लिए। जबकि एहसान आदिल, वाहेब रियाज और शाहिद आफरीदी को एक-एक सफलता मिली।
इंग्लैंड के 250 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 10 रनों के भीतर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद और अहमद शहजाद आउट हो गए।
कुछ देर तक तीसरे नंबर पर खेलने उतरे युनूस खान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 19 रन बनाकर चलते बने।
उसके बाद हरीश सोहेल और कप्तान मिसबाह उल हक ने टीम को संभालने की कोशिश की। कुछ देर तक दोनों कामयाब भी रहे लेकिन 78 के स्कोर पर सोहेल के रुप में पाक टीम को चौथा झटका लगा।
सोहेल के बाद मिसबाह का साथ निभाने क्रीज पर उमर अकमल पहुंचे। दोनों ने शानदार खेल दिखाया और जीत की नींव डाली। मिसबाह ने 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 91 रन पर नाबाद रहे। वहीं अकमल ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच 133 रनों की साझेदारी रही।
लेकिन 65 के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए। उसके कुछ देर बाद सोहेब मकसूद भी 20 रन बनाकर पवेलियन चले गए।� बूम-बूम आफरीदी ने विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।