main newsबिहारभारत

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये दिग्‍गज

नई दिल्ली। जडीयू के नेता नीतीश कुमार 22 फरवरी को चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। नीतीश के लिए यह बड़ा मौका है और इसे यादगार बनाने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे हैं।

 

नीतीश कुमार की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं की फेहरिस्त बहुत लंबी है। इसमें सबसे खास नाम जो सामने आ रहे है, वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। वह शनिवार को ही बांग्लादेश दौरे से लौटी हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें नीतीश ने फोन करके बांग्लादेश में ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित कर दिया था। सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर सकती हैं।

उधर इस समारोह में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी समझे जाने वाले इंडियन राष्ट्रीय लोकदल के अभय चौटाला, दुष्यंत चौटाला, कमल मुरारका और केरल के एमपी वीरेंद्र कुमार समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में महागंठबंधन का पूरा कुनबा भी मौजूद रहेगा। समाजवादी पार्टी सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, जदयू अध्यक्ष शरद यादव समेत अन्य नेता शपथ ग्रहण के दौरान उपस्थित रहेंगे। झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी भी नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन की तैयारी पूरी भी कर ली गई है। नीतीश जहां चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं प्रदेश के राज्यपाल के रूप में केशरीनाथ त्रिपाठी पहली बार किसी मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button