सोशल मीडिया से
दीया (मोदी सरकार) तले (दिल्ली) अंधेरा ?

बेदी जी एवं मोदी जी आपके नेतृत्व मे bjp की इतनी शर्मनाक हार के बावजूद भी मै आपके साथ हू।
ये दिल्ली की महिलाओं की हार है ?
ये bjp मे स्वच्छ नेतॄत्व की प्रक्रिया की हार है ?
विकास प्रक्रिया मे धैर्य (धीरज) रखने की हार है ?
मै भेडचाल समर्थक नही हू ! दिल्ली के विजयी पार्टी के वादों एवं इरादों पर जो विचार पहले थे अब भी बरकरार है — अगर AAP की विवादित विचारधारा बदली तो उनके अच्छे कामों की तारीफ होगी, अन्यथा ये पार्टी मेरे लिये विषकुम्भपयोमुखी (विष से भरे धडे के मुख पर अमृत) ही रहेगी।
लालू, मुलायम, मायावती, ममता अगर १० बार भी विजयी होते है फिर भी उनके लिये मेरी सोच एवं सम्मान वही रहेगा।
NOTE :
हारने से मन छोटा नही होता, जीत जाने से बडा नही होता।
ठोकरे सबक सिखाती है, विचारधारा जीत-हार से नही होता॥
डाँ राकेश श्रीवास्तव