तो हो जाता एक और उलट फेर – वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप के पूल-बी में आज एक और उलटफेर होने के आसार बन गए थे लेकिन मध्य क्रम के 2 बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को यूएई जैसी छोटी के हाथों शर्मनाक हार से बचा लिया।
नेल्सन में खेले गए टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने शीर्ष 5 विकेट महज 167 रनों पर गंवा दिया था और वह हार की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद सिएन विलियम्स (नाबाद 76) और क्रेग इरविन (42) ने छठे विकेट के लिए 83 जोरदार साझेदारी कर टीम की बड़ी हार से बचा लिया। सिएन ने अपनी पारी में 7 चौका और 1 छक्का लगाकर अंत तक नाबाद रहे। जबकि इरविन ने 42 (2 चौका और 2 छक्का) रन बनाए। ब्रेंडन टेलर ने भी 47 रनों का योगदान दिया। यूएई की ओर से कप्तान मोहम्मद तौकीर ने 2 विकेट झटके। जिम्बाब्वे ने यह मैच 2 ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया।
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। हालांकि इस एशियाई टीम ने महज 40 रन के अंदर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन बावजूद इसके टीम की रन बनाने की गति में कोई फर्क नहीं आया और सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। उसकी ओर से शाइमन अनवर ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए तेंदेई चतारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जिम्बाब्वे की अगुवाई एल्टन चिगुंबुरा कर रहे हैं जबकि यूएई टीम की कमान मोहम्मद तौकीर के हाथों में हैं। जिम्बाब्वे का प्रदर्शन वॉर्मअप मैच में बेहद शानदार रहा था। उसने पहले अभ्यास मैच में बारिश से खेल बाधित होने से पहले न्यूजीलैंड के 7 विकेट महज 157 रन निकाल लिए थे। इसके बाद अगले वॉर्मअप मैच में पिछली बार की फाइनलिस्ट श्रीलंका को हराकर उलटफेर कर दिया था।पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद यूएई ने ठीकठाक शुरुआत की। सलामी जोड़ी ने शुरुआती 6 ओवर में 26 रन बना डाले। इसी ओवर में उसे झटका भी लगा। इसके बाद 11वें ओवर में जिम्बाब्वे ने एक और विकेट झटक लिया। हालांकि 40 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद यूएई को कृष्णा चंद्रन और खुर्रम खान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 23 ओवर में ही सौ के पार पहुंचा दिया। हालांकि चंद्रन 34 रन बनाकर आउट हो गए।
पांचवें विकेट के लिए भी स्वपनिल पाटिल (32) और शाइमन अनवर के बीच 82 रनों की एक और अर्धशतकीय साझेदारी हुई। अनवर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए तांदेई चतारा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत यूएई ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। यूएई ने 7 विकेट पर 285 रन बनाए जो वनडे में उसका सबसे बड़ा स्कोर भी है।