main newsअपनी बातराजनीतिविचार मंचविधानसभा चुनावसंपादकीयसोशल मीडिया से

किरण हो या अरविन्द वो जीत अन्ना की ही होगी

हर तरफ एक ही सवाल है की लोगो ने अन्ना हजारे का उपयोग करके अपनी राजनातिक महत्वाकांक्षा पूरी की , शायद अन्ना भी यही प्रदर्शित करते हो , पर मेरे हिसाब से ये अन्ना की जीत है है , जिस अन्ना हजारे और उनकी टीम को महज ३-४ साल पहले सभी राजनातिक दल खारिज कर रहे थे , उनका मजाक उड़ा रहे थी , आज भारत की राजनीती उन्ही सदस्यों के इर्दगिर्द घूम रही है , जी हाँ आप इसे अरविन्द केजरीवाल या किरण बेदी जैसे प्रतीकों के रूप मैं अलग अलग रूपों देख सकते हो
imagesक्या आज आपको ४ साल पुराने कांग्रेस या भाजपा के वो दम्भी चेहरे याद आते है या दिखाई पड़ते है ? नहीं आज हर कोई इमानदारी , नैतिकता और शुचिता की बातें करता है , सत्ता चाहे अरविन्द केजरीवाल के हाथ हो या किरण बेदी के मगर सोच और विचार तो अन्ना के ही होंगे
यही एक शिक्षक के रूप मैं अन्ना की जीत है , याद रखये शिक्षक हमेशा स्कुलो मैं ही रहते है उनके योग्य शिष्य ही अलग अलग जाकर अपना परचम लहराते है oma-ad
यही आज दिल्ली मैं हो रहा है और इस हिसाब से देखने तो अन्ना के स्कुल का प्लेसमेंट १००% है , चाहे वो अरविन्द केजरीवाल का एक राजनातिक पार्टी बनाने का हो या फिर शाजिया और किरण बेदी समेत और लोगो का बीजेपी मैं प्रमुख पदों को हासिल करना हो
इसलिए अन्ना आज शांत है और शायद संतुष्ट भी , हाँ उनके लिए उनके अगले बेच की राह ज़रूर देखनी होगी , क्योकी सिर्फ एक ही बेच से ये देश बदलने वाला नहीं है अभी हमें और अरविन्द और किरण बेदी चाह्यी होंगे

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते दशक भर से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button