
अगर आपको बैंक का कोई काम निपटाना है तो आपके पास सिर्फ कल (20 जनवरी) का ही समय है। इसके बाद बैंक 6 दिनों के लिए बंद रहेंगे। दरअसल, 21 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के कर्मचारी 4 दिन की हड़ताल पर जा रहे हैं।
इसके बाद 25 जनवरी को रविवार है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में 6 दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे, जिससे लोगों को दिक्कत भी हो सकती है। किसी भी परेशानी से बचने के लिए कल ही अपने सारे काम निपटा लें।