
दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में गेल की पाइप लाइन में रिसाव के बाद आग लग गई है। आग आग इतनी भीषण है कि इलाके को खाली करा लिया गया है। दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल विभाग का कहना है कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।
आग शुक्रवार सुबह लगभग 09:30 बजे के करीब लगी। बता दें कि पाइप लाइन होने की वजह से आग का दायरा काफी बड़ा है। जिस इलाके में आग लगी है वह रिहायशी इलाका है। पाइप लाइन मेन बाजार से गुजरती है जहां पर आग लगी है।
धौला कुंआ दिल्ली का अति व्यस्त इलाका है और ऑफिस टाइम होने की वजह से इस इलाके में काफी भीड़ होती है। अधिकारियों का कहना है कि जिसमें आग लगी है वह गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की पाइप लाइन है।
आग लगने की वजह से बारे में शुरुआती आशंका है कि इलाके में चल रहे निर्माण के चलते गैस पाइप लाइन में पंक्चर हुआ जिसके चलते गैस का रिसाव हुआ और आग लगी।