टीकमगढ़ में टीआई और एसडीओ के बीच चली गोली, दोनों की मौत

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पुलिस के टीकमगढ़ जिले में आज एक टीआई और एसडीओ के बीच चली गोली में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जिले के पृथ्वीपुर इलाके में घटी। सागर रेंज के आई जी पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों ही अधिकारियों में विभागीय जांच को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इन दोनों के बीच पिछले कुछ समय में नोंकझोक की भी बात सामने आई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक आज सुबह टीआई प्रमोद चतुर्वेदी एसडीओ टीएस मलिक के आफिस में पहुंचे और दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों ओर से गोली चलीं, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि पहले गोली किसने चलाई। आईजी श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। इस मामले की जांच की जा रही है।