एक व्यक्ति राजनीति की ए बी सी डी को टक्कर दे रहा है – राहुल शर्मा

एक व्यक्ति राजनीति की ए बी सी डी को टक्कर दे रहा है लोगो की जिंदगी गुजर गयी लेकिन वो सी एम नही बन पाए उसने एक बार मे सी एम की कुर्सी हथिया ली फिर छोड़ भी दी धरना दिया लोकपाल की लड़ाई लड़ी अगर भर्ती स्वास्थ्य, बिजली कंपनी से उघाही से धन कमा लेता तो चंदा भी ना मॅगना पड़ता सच उससे बड़ा असामाजिक कोई हो ही नही सकता तभी तो सभी सभी लोग एक पार्टी मे समिल होकर किसी भी कीमत पर उसे हराना चाहते है जिससे विपक्ष तक मे ताक़त ना रहे और
ना रहेगा बाँस ना बजेगी बाँसुरी
हरा दो दिल्ली मे केजरीवाल को किसी भी कीमत पर क्यूकी अगली बार कोई व्यक्ति किसी रास्ट्ररिय पार्टी की खिलाफ खड़ा ना हो कोई अराजकता ना फैलाए लोकपाल की आवाज़ ना उठाए किसी की हिम्मत ना हो की वो काले धन को वापिस लाने की बात करे
बात हो तो चार बच्चो की , जातिवाद की धार्मिक कट्रटरता की धर्मांतरण की भारतीय सविधान की किताब खुद के पन्ने फाड़ कर पूछे की क्या सच मे केजरीवाल ने अराजकता की थी क्या अभिव्यक्ति की आज़ादी अराजकता है
या नया क़ानून बने अराजकता की परिभाषा पर
So Pls Vote Against Corruption
राहुल शर्मा