
दिल्ली के सीमापुरी में शनिवार तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में कुलवंत सिंह (54) की मौके पर ही मौत हो गई। कुलवंत की मौत की खबर जैसे ही 19 वर्षीय बेटे जसविंदर सिंह को मिली, उसकी हालत बिगड़ गई। उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
सीमापुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक राजेंद्र (30) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, कुलवंत परिवार के साथ एच-14, दिलशाद गार्डन में रहते थे। परिवार में बेटा जसविंदर और दो बेटी हैं। वो एलआईसी में काम करते थे। शनिवार को वो किसी काम से पैदल घर से निकले थे।
इस बीच सीमापुरी गोल चक्कर के पास उन्हें एक बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद कुलवंत का शव परिजनों को सौंप दिया। सीमापुरी थाना पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।